बक्सर: पटना में हुए वैश्य समाज के एक युवक की हत्या के बाद राज्य के वैश्य समाज में उबाल आ गया है। संपूर्ण बिहार के वैश्य समाज ने इस घटना की कड़ी निदा की है। बक्सर में वैश्य समाज के प्रमंडल अध्यक्ष सुभाष शाह की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में हत्या पर दुख प्रकट हुए बुद्धिजीवियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में लॉकडाउन का पूरा ध्यान रखा गया। साथ ही, मृतात्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया।
तत्पश्चात बैठक में उपस्थित सभी ने हत्यारों की स्पीडी ट्रायल कर उन्हें फांसी की सजा दिलाने, पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा एवं नौकरी, खाजेकलां थानाध्यक्ष को निलंबित करने, शव यात्रा पर पत्थर मारनेवाले लोगों को गिरफ्तार करने, शव यात्रा में शामिल लोगों के उपर से मुकदमा वापस लेने आदि की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो लॉकडाउन के बाद सड़क पर प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर चंदन गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, राजू शाह, वीर शाह, बहादुर शाह, लालू शाह, रामाशंकर शाह समेत कई लोग शामिल थे।