बक्सर : जिले में लगातार कोरोना संक्रमण फैलने के कारण रेड जोन घोषित कर दिया गया है। इसको देखते हुए प्रशासन द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है। बावजूद इसके 70 फीसद लोग यहां बगैर मास्क के ही बाजार में घूमते और खरीदारी करते देखे जा रहे हैं। इसको देखते हुए सदर एसडीओ केके उपाध्याय के साथ ही सदर डीएसपी सतीश कुमार ने बगैर मास्क पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी जारी की है।
अब यह बात हर कोई जानता है कि वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में आने से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करने के साथ ही चेहरे पर मास्क लगाना बेहद जरूरी है। इसके बगैर इसके संक्रमण से बचने का दूसरा कोई उपाय नहीं है। इधर सूबे में कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते पहले ही सरकार द्वारा हर व्यक्ति के लिए मास्क अनिवार्य घोषित कर दिया है। इस बीच बक्सर को रेड जोन घोषित करने के साथ ही यहां संक्रमण बढ़ने का खतरा ओर ज्यादा हो गया है। बावजूद इसके शहर से लेकर सुदूर गांवों में अधिकांश व्यक्ति बगैर मास्क के ही बाजार आदि करते देखे जा रहे हैं।
इसको देखते हुए सदर डीएसपी सतीश कुमार तथा सदर एसडीओ केके उपाध्याय ने संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए आम अवाम को बगैर मास्क नहीं चलने की चेतावनी दी है। अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि बगैर मास्क पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई के साथ ही दंड का भागी बनना होगा। हालांकि, बावजूद चेतावनी के शहर की स्थिति में कोई सुधार होते दिखाई नहीं दे रहा।
Source Link