बक्सर : देश पर छाए कोरोना संकट के दौर में लोगों की मदद को सरकार उनके खाते में रुपये डाल रही है। लेकिन, पैसों की निकासी के लिए बैंकों में बेतहासा भीड़ जमा हो रही है। इससे सोशल डिस्टेसिग की भारी समस्या उत्पन्न हो रही है। ऐसे में समस्या से निजात पाने के लिए डाक विभाग ने आगे बढ़कर मदद करने की पहल की है।
जिन लोगों का बैंक खाता आधार से जुड़ा है, उन्हें दस हजार रुपये तक निकासी की सुविधा डाक विभाग घर बैठे देगा। डाक विभाग यह सुविधा लोगों को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से गांव-गांव और घर-घर जाकर डाकिया के द्वारा निकासी की सुविधा उपलब्ध कराएगा। बैंकों पर रुपयों की निकासी के लिए भारी भीड़ उमड़ने से भंग हो रही सोशल डिस्टेंस की समस्या को देखते हुए सहायक डाक अधीक्षक रमेश कुमार भारती ने प्रशासन को मदद करने की पेशकश की है। डाक विभाग में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से किसी भी बैंक खाते से दस हजार रुपये तक निकासी की सुविधा मौजूद है।
आधार से खाता लिक होने पर मिलेगी सुविधा
डाक विभाग के डाकिया लोगों को घर बैठे यह सुविधा देंगे। शर्त यह कि बैंक खाता आधार नम्बर से लिक्ड होना जरूरी है। ग्रामीणों को इसकी सुविधा स्थानीय डाकघर जाकर भी प्राप्त हो सकती है। इसके अलावा लोगों को घर बैठे इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खोलने की भी सुविधा मिलेगी।