बक्सर : रेलवे द्वारा श्रमिकों और छात्रों को लाने की कवायद शुरू कर दी गई है। बिहार के श्रमिकों को शनिवार के दिन विशेष ट्रेन से दानापुर लाया गया है। ट्रेनों को बिहार में प्रवेश करते उसे दानापुर स्टेशन पर रोककर बाहर से आए लोगों की स्क्रीनिग करने के उपरांत उनके गृह जिला भेजा जा रहा है। रेलवे द्वारा बक्सर और आरा स्टेशन पर रोककर आसपास के जिलों के निवासियों को भेजने की योजना बना रही थी। लेकिन, बक्सर को रेड जोन घोषित होने के बाद रेलवे ने अपनी योजना में बदलाव करते हुए बक्सर स्टेशन पर ट्रेन नहीं रोकने का फैसला लिया गया है।
वहीं, आरा स्टेशन पर भी सुरक्षा के समुचित मानक नहीं होने के चलते यहां भी ट्रेन का ठहराव स्थगित किया गया है। बताया जा रहा है कि दूसरे प्रांत में कोचिग कर रहे छात्र और श्रमिक लॉकडाउन में फंस गए थे। जो सरकार से अपने प्रदेश वापस आने की मांग कर रहे थे। शाहाबाद क्षेत्र के श्रमिक और छात्र दोनों को स्टेशन पर ट्रेन से उतारकर भेजने की योजना थी। दानपुर मंडल के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि बक्सर रेड जोन और आरा सुरक्षा के मानक पर नहीं होने से ट्रेन का ठहराव स्थगित कर दिया गया है।