बक्सर: वैश्विक महामारी घोषित हो चुके कोरोना के आतंक से सभी आतंकित हैं। ऐसे में शहर के राम बाग मुहल्ले में युवकों ने पूरे मुहल्ले को ही सील कर देने की ठान ली है, जिससे मुहल्ले में न तो किसी भी बाहरी व्यक्ति का आगमन होगा और न मुहल्ले वासियों में इसका संक्रमण फैलेगा।
इसके लिए युवकों ने आपसी विचार विमर्श के बाद यह तय किया कि मुहल्ले में प्रवेश के सभी रास्तों को पूरी तरह बंद कर दिया जाए, जिससे एक भी आदमी का प्रवेश संभव नहीं हो सके। और सभी मार्गों को बांस बल्लों से घेरने का काम शुरू कर दिया गया। इसके साथ ही मुहल्ले के युवक बारी-बारी से बैरिकेडिग की निगरानी भी कर रहे हैं कि कोई व्यक्ति बांस को फांदकर भी अंदर प्रवेश नहीं कर सके। युवकों के इन प्रयासों की शहर में काफी सराहना की जा रही है। साथ ही अन्य मुहल्लों के लोग भी अपने मुहल्लों को इसी प्रकार सुरक्षित करने के बारे में सोचने लगे हैं।