बक्सर: कोरोना महामारी की गंभीरता के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट है। रविवार को जिलाधिकारी अमन समीर एवं एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर जायजा लिया। इस दौरान रूपसागर गांव के पास रोहतास बार्डर पर लगाए गए बैरियर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौजूद मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
डीएम ने बॉर्डर पर तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को हिदायत दी कि बॉर्डर से गुजरनेवाली सभी वाहनों और व्यक्तियों का डिटेल्स लिए जाएं। लॉकडाउन के पालन में कोताही न हो। वहीं, बेवजह सड़कों पर फर्राटे भरने वाले वाहनों को जब्त कर उनसे जुर्माना वसूला जाए। निरीक्षण के दौरान सीओ अमरेश कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार, बीडीओ धर्मेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।