बक्सर: नया भोजपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। जिससे कोरोना की चेन बढ़ती जा रही है। शुक्रवार और शनिवार को 24 घंटे के भीतर बक्सर में कोरोना से संक्रमित 13 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इनमें 8 एक ही परिवार के सदस्य हैं। आभूषण कारोबार से जुड़े इस परिवार के संक्रमित लोगों में एक साल की बच्ची भी शामिल है। बक्सर में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 43 हो गई। बक्सर में कुल 53 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से उपचार के बाद दस ठीक हो गए हैं।
नया भोजपुर के अधिकतर मरीज
राहत की बात है कि बक्सर में हार्वेस्टर चालक को छोड़कर अबतक मिले सभी मरीज नया भोजपुर से ही मिले हैं। हालांकि, नया भोजपुर के वार्ड संख्या 8 के बाद अब वार्ड संख्या सात भी कोरोना के केंद्र में शामिल हो गया है। इस वार्ड से भी मरीजों की संख्या 15 से ज्यादा हो गई है। खास बात यह है कि दोनों वाडरें में अब दो ऐसे परिवार हो गए, जहां एक ही परिवार में कोरोना संक्रमितों की संख्या आठ या उससे अधिक है।