सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उसे फेसबुक के माध्यम से वायरल करने वाले बिहार पुलिस के आरक्षी को रविवार की रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बिहार के नालंदा पुलिस के सहयोग से उक्त आरक्षी गिरफ्तार हुआ। पूछताछ की प्रक्रिया पूरी करने के बाद सोमवार को दिलदारनगर पुलिस उसे लेकर यहां आई। सोमवार को पुलिस ने आरोपित का चालान कर उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। मूल रूप से दिलदारनगर क्षेत्र के रक्सहां गांव का रहने वाला तनवीर अली खान बिहार पुलिस में तैनात है।
वर्तमान में वह नालंदा जिले के सर्किट हाउस में तैनात है। बीते 30 अप्रैल को उसने फेसबुक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी वायरल कर दी थी। इस मामले में दिलदारनगर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। रविवार को यहां की पुलिस नालंदा जिले गई और वहां की पुलिस की मदद से आरोपित आरक्षी को गिरफ्तार किया। नालंदा थाने में कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद दिलदारनगर पुलिस आरोपित को अपने साथ ले आई। एसओ दिलदारनगर दिलीप सिंह ने बताया कि आरोपित का चालान कर उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया