डीएम नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि लॉकडाडन के उल्लंघन पाए जाने पर कार्रवाई की जा रही है। विभिन्न थाना क्षेत्र के अंतर्गत लॉकडाउन के उल्लंघन में कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि बिना मास्क व शारीरिक दूरी का अनुपालन न करने पर 712 व्यक्तियों पर धारा-188 के अंतर्गत एफआइआर दर्ज कराया गया है। जबकि 1003 वाहनों का चालान व छह वाहन सीज किए गए हैं। शारीरिक दूरी का अनुपालन न करने पर 133 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई और 11800 समन शुल्क की वसूली की गई। बताया कि लॉकडाउन के प्रभावी अनुपालन के लिए प्रत्येक एडीएम, एसडीएम व एसपी सिटी व पुलिस के अधिकारियों पांच-पांच गांव का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है।