गाजीपुर: जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य के निर्देश पर जिला पंचायतराज अधिकारी एके सिंह ने रविवार को क्षेत्र के कुंडेसर, कबीरपुर, पखनपुरा, मच्छटी, सहरमा, मिर्जाबाद, अवथहीं एवं गोड़ी सीमेंट की दुकानों पर जाकर सीमेंट की उपलब्धता की जांच की। डीपीआरओ के इधर आने की सूचना से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। लगभग सभी दुकानें बंद मिलीं। डीपीआरओ ने मिर्जबाद मनिया चट्टी स्थित कुशवाहा बिल्डिग मैटेरियल को खोलवाकर देखा। गोदाम पूरी तरह खाली था।
दुकानदार ताराचंद कुशवाहा को सीमेंट व बालू केवल शासकीय योजनाओं के तहत होने वाले निर्माण कार्यों के लिए बिक्री का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने शासकीय योजनाओं के निर्माण के लिए दुकानों को खोलवाने का निर्देश दिया है। इसी निर्देश के अनुपालन में डीपीआरओ ने क्षेत्र का दौरा किया लेकिन कहीं-कहीं किसी भी दुकान पर निर्माण सामग्री नहीं मिली। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी शेषनाथ यादव, सचिव अखिलेश मिश्रा, सोमनाथ शुक्ला आदि रहे।