गाजीपुर: जिले के छावनी लाइन क्षेत्र में रोजगार प्रशिक्षण लेने नेपाल के विभिन्न जनपदों से आए युवाओं को लाकडाउन के दौरान भोजन की जैसे-तैसे अब तक व्यवस्था होती रही लेकिन अब उन पर एक-एक दिन भारी पड़ने लगा है। भाजपा जिला कार्यालय से प्राप्त लंच पैकेट व राशन के सहारे 98 युवाओं का जीवन चल रहा है। इसमें से 87 नेपाली युवक हैं। इसमें से तीन युवक चंद्र प्रसाद चौधरी निवासी जिला कंचनपुर, खुशीराम चौधरी जिला बरदिया व इंद्र चौधरी जिला कैलाली नेपाल रविवार को भाजपा जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह से मिले और अपनी व्यथा सुनाते हुए नेपाल लौटने की गुहार लगाई।
जिला अध्यक्ष उन्हें आश्वस्त किया कि जिले के उच्चाधिकारियों से बात करके स्वदेश भेजने की व्यवस्था पर सकारात्मक प्रयास किया जाएगा। इस दौरान जिला कार्यालय से राशन और भोजन वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, अच्छेलाल गुप्ता, सुरेश बिद, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा सहित आदि उपस्थित थे।