लॉकडाउन में भरी शराब की बोतलों की असली अहमियत कोई शराब का शौकीन ही बता सकता है, लेकिन क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि खाली शराब की शीशियां और बोतलें भी किस तरह लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश सकती हैं? तो इसके लिए वाराणसी एक वाइन शॉप से आई तस्वीरों पर गौर करिए.
यहां बड़ी ही खूबसूरती से गोल-चौकोर घेरों में शराब की खाली बोतलों-शीशियों को इसलिए खड़ा किया गया है ताकि इंसान से इंसान की दूरी बनी रहें.
इसके साथ ही शराब के शौकिनों का शौक भी पूरा हो जाए. इसके बाद किनारे दूसरी तरफ खड़े शराब के तल्बी लोगों को सेल्समैन शराब की शीशियों पर लिखे नंबरों के मुताबिक, पुकारकर आवाज देता और खरीदार उन खाली नंबर लिखी शीशियों को उठाकर सेल्समैन को दिखाकर शराब खरीद पाते.