वाराणसी में एक तरफ लॉकडाउन का नया और तीसरा दौर शुरू हुआ तो दूसरी तरफ पाबंदियों में कई तरह की राहत से सड़कों पर चहल पहल भी दिखाई दी। चौराहों और सड़कों पर चेकिंग या कोई रोक टोक जैसी चीज रोज की तरह नहीं दिखी. करीब डेढ़ महीने बाद खुली शराब की दुकानों पर सबसे ज्यादा भीड़ दिखाई दी। कुछ स्थानों पर लाइन लगी थी तो कहीं कहीं सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन दिखा। खोजवां, विश्वेश्वरगंज, सुंदरपुर में सड़कों पर काफी भीड़ भी दिखाई दी।
वाराणसी रेड जोन में होने के बाद भी लोगों की परेशानियों को देखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार से कई पांबदियों से छूट देने की घोषणा की थी। पिछले पांच दिनों से जहां केवल दवा और दूध की ही दुकानें खुल रही थीं वहीं आवश्यक सामानों के साथ ही मोबाइल, सेनेटरी वेयर, हार्डवेयर, बिजली सामान, प्लंबिंग की दुकानें भी खोली जा सकेंगी।बिल्डिंग मटेरियल, गाड़ी और वाहन मरम्मत, कंप्यूटर हार्डवेयर और मरम्मत, पेपर प्रिटिंग दुकानें, किताब-कापी और स्टेशनरी की दुकानों को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक खोलने की इजाजत दे दी थी। इन दुकानों के साथ ही शराब की दुकानों को भी दो घंटा ज्यादा शाम सात बजे तक खोलने की इजाजत दे दी गई।
इजाजत के बाद सोमवार की सुबह दस बजे से पहले ही लोग सड़कों पर दिखाई देने लगे। शराब की दुकानों के सामने सबसे ज्यादा लोग पहुंचने लगे। कुछ स्थानों पर दुकानें खुलने से पहले ही लोग लाइन लगाने लगे। कई स्थानों पर लोगों ने खुद कतार लगाई तो कुछ स्थानों पर पुलिस को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना पड़ा। वहीं मई महीने का राशन लेने के लिए भी लोग राशन की दुकानों पर पहुंचे।