इसे सिस्टम की खामी कहें या विभागीय उदासीनता। उत्तर प्रदेश के सैकड़ों लोगों को लेकर मुंबई के वसई रोड से रवाना हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन गोरखपुर की बजाए राउरकेला पहुंच गई। प्रवासियों ने याद दिलाया तो रेलवे के होश आया। आनन- फानन में ट्रेन को आसनसोल और वाराणसी के रास्ते गोरखपुर लाया जा रहा है। कई राज्यों का भ्रमण करते हुए श्रमिक ट्रेन के रविवार को दोपहर तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
अब 25 की जगह 72 घंटे लगेंगे
जहां मुंबई से सीधे गोरखपुर पहुंचने में श्रमिक ट्रेनों को 25 से 30 घंटे लग रहे हैं, वहीं यह ट्रेन 70 से 72 घंटे में गोरखपुर पहुंचेगी। प्रवासी रास्ते में भूख-प्यास से व्याकुल हैं। हालांकि, जब प्रवासियों की परेशानी सोशल मीडिया पर फैली तो रेलवे प्रशासन ने झारखंड के गोमो स्टेशन पर रोककर खाना और पानी उपलब्ध कराया। ट्रेन राउरकेला से आसनसोल, गोमो, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और वाराणसी के रास्ते आ रही है। हालांकि, रेलवे प्रशासन का कहना है कि ट्रेनें रास्ता नहीं भटक रहीं, बल्कि खाली मार्गों से उन्हें चलाया जा रहा है। संख्या बढऩे पर ट्रेनों का मार्ग भी बदल दिया जा रहा है।