गोरखपुर-बस्ती मंडल में कोरोना का संक्रमण खतरनाक रूप ले रहा है। बीते 24 घंटों में गोरखपुर-बस्ती मंडल में 22 नए केस मिले हैं। इसमें सिद्धार्थनगर में 13, संतकबीर नगर में चार, बस्ती में चार और कुशीनगर में नया एक नया केस शामिल है।
सिद्धार्थनगर में संक्रमितों की संख्या हुई 15
सिद्धार्थनगर जिले में आठ वर्षीय बालक समेत 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यहां संक्रमितों की संख्या 15 पहुंच गई है। कुल 205 लोगों के नमूने बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर स्थित क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र भेजे गए थे। जिनमें से दस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शाम को तीन और लोगों के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई। सीएमओ डा. सीमा राय ने बताया कि सभी को बर्डपुर सीएचसी में बने कोविड लेबल वन फैसेलिटी सेंटर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। सभी सदर तहसील के निवासी हैं। जिले में दो संक्रमित 30 अप्रैल को मिले थे।