महराजगंज जनपद में शुक्रवार को 27 लोगों की रिपोर्ट मेडिकल कालेज गोरखपुर से महराजगंज को प्राप्त हुई है। इसमें 26 लोगों की निगेटिव और एक व्यक्ति की पाजिटिव रिपोर्ट मिली है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि 18 मई को 62 लोगों की कोरोना की जांच के लिए मेडिकल कालेज में नमूना भेजा गया था। इसमें से गुरुवार को 33 की रिपोर्ट महराजगंज आई थी। इसमें 25 की रिपोर्ट निगेटिव, जबकि आठ की रिपोर्ट पाजिटिव मिली।
शेष 29 लोगों की जांच रिपोर्ट में शुक्रवार को 27 लोगों की रिपोर्ट मिली। इसमें 26 निगेटिव और एक लक्ष्मीपुर निवासी युवक पाजिटिव मिला है। यह युवक मुंबई से महराजगंज के फरेंदा स्थित जांच केंद्र आया था। जांच के दौरान संदिग्ध मिलने पर उसे क्वारंटाइन करते हुए जांच के लिए 18 मई को नमूना भेजा गया था। इस प्रकार जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 32 हो गई है। इसमें सात स्वस्थ्य हो चुके हैं। जबकि कैंपियरगंज के एक अधेड़ की मौत हो चुकी है।
गोरखपुर में एक, संत कबीरनगर में कोरोना के छह नए मरीज मिले
गोरखपुर में एक और संत कबीर नगर में छह नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। सभी को बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। इलाज शुरू हो गया है। गोरखपुर में अभी तक तीन की मौत हो चुकी है और तीन लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं।