क्षेत्र के कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल बड़ौरा, लक्ष्मी मेमोरियल इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन उचौरी व संत लखन दास पीजी कालेज मरदह में बने क्वारंटाइन सेंटर पर अन्य प्रांतों से 1135 लोगों को लेकर 68 रोडवेज बसें शनिवार की रात व रविवार को पहुंचीं। इसमें बच्चे व महिलाएं भी शामिल थीं। सीएचसी अधीक्षक डा. राजेश कुमार व उनकी टीम ने सभी लोगों की थर्मल स्कैनिग की। उनकी काउंसलिग के बाद भोजन व जलपान कराया गया। सभी का नाम, पता व मोबाइल नंबर दर्ज कर होम क्वारंटाइन हेतु राशन किट देकर घर भेज दिया गया।
वहीं तहसील क्षेत्र के गांव भोजापुर व महेशपुर में एक-एक कोरोना संक्रमित मिलने पर उप जिलाधिकारी ने दोनों गांव को हॉटस्पॉट एरिया घोषित करते हुए शनिवार को सील करा दिया। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं का रजिस्टर चेक कर अन्य राज्यों से आए लोगों की जांच की। तहसीलदार डा. विराग पांडेय, नायब तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा, प्रबंधक संजय पाल, मनोज सिंह, नेहा यादव, विजय शंकर राय, लेखपाल अखिलानंद तिवारी, संजय पांडेय, प्रिया शर्मा, पूजा रानी, रीता यादव, चितरंजन चौहान आदि थे।