जमानियां: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं इसकी रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को थाना निरीक्षक दिलीप सिंह ने फूली गांव में निगरानी समिति के सदस्यों संग बैठक की। उन्होंने ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव व इसकी रोकथाम की दिशा में जागरूक किया। साथ ही ग्रामीणों से अफवाहों से बचने की अपील की। कहा कि बाहर से आने वाले प्रवासियों की जानकारी तत्काल पुलिस को दें। बिना आधिकारिक पुष्टि के किसी भी प्रकार के झूठे व भ्रामक वाट्सएप मैसेज या फॉरवर्ड को आगे न भेजें।
पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाए हुए है। किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा बताया गया कि शारीरिक दूरी का पालन करें। सब्जी खरीदते वक्त, दुकानों या अन्य स्थानों पर भीड़ न लगाएं और न ही भीड़ का हिस्सा बनें। मौके पर ग्रामीणों को कोविड-19 से बचने के लिए अनिवार्य रूप से अपने घर के अंदर रहने एवं बेहद जरूरी कार्य होने पर बाहर निकलते वक्त चेहरे को ढंककर निकलने के प्रति जागरूक किया गया। प्रधान प्रतिनिधि विजय यादव, रइसुल होदा, चुन्नू अंसारी, हदीस, अशोक यादव, लल्लन गुप्ता, हरिशंकर राजभर, हरिवंश यादव, जगनारायण, दिनेश, भगवान कुशवाहा आदि थे।