नगर के वकीलबाड़ी मोहल्ले में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे नगर में अघोषित कर्फ्यू जैसी स्थिति बन गई है। दो दिनों से पूरे नगर में सभी गतिविधियां पूरी तरह से ठप है। बाजार की सभी दुकानें बंद हैं। यही नहीं दवा की दुकानें भी पूरी तरह से बंद होने से लोगों को विशेषकर रोगियों व बीमार बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
बीते रविवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद वकीलबाड़ी मोहल्ले का एक युवक पॉजिटिव पाया गया। नगर में पाजिटिव मिलने से प्रशासन पूरी तरह से सकते में हैं। पाजिटिव मिलने वाले मकान से 400 मीटर की एरिया को हॉट स्पॉट तो घोषित करके मुख्य सड़क तक आने वाले सभी गलियों व रास्तों पर बांस बल्ली लगाकर उसे पूरी तरह से अवरूद्ध कर दिया गया है। वहीं उस क्षेत्र में आने वाले भारतीय स्टेट बैंक, जीवन बीमा निगम, निबंधन कार्यालय व अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व दुकानों को पूरी तरह से बंद करा दिया गया है।
केवल डाकघर में काम करने की अनुमति है। कोरोना पाजिटिव आने के बाद युवक व उसके अगल बगल के सभी मकानों को फायर ब्रिगेड की ओर से पूरी तरह से धुलाई व सैनिटाइज किया गया। नगर पालिका की ओर पूरे एरिया की साफ सफाई व सैनिटाइज भी कराया जा रहा है। बाजार के पूरी तरह से बंद कर दिए जाने से लोगों को खाद्यान्न आदि सामग्री को लेकर परेशानी हो रही है। बाजार बंद करने को लेकर बातचीत के दौरान उपजिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि दुकानों को खुलने आदि को लेकर जिलाधिकारी की ओर से गाइड लाइन आना है। उसके आते ही दुकानों को खोले जाने आदि की जानकारी दी जाएगी। सीएचसी अधीक्षक डा. आशीष कुमार राय ने बताया कि युवक की जांच सैंपल भेजे जाने से लेकर 21 दिनों तक एरिया हॉट स्पॉट के रूप में रहेगा। अगर सब कुछ सामान्य रहा तो 21 दिन बाद ही उसे सामान्य घोषित किया जाएगा।