गाजीपुर : अधीक्षण अभियंता विजय राज सिंह व जमानियां चतुर्थ अधिशासी अभियंता महेंद्र नाथ मिश्रा ने रविवार को बारा, भदौरा, सेवराई, सायर, देवल, दिलदारनगर, चित्रकोनी व गहमर उपकेंद्र का जायजा लिया। गहमर सब स्टेशन पर सफाई व रजिस्टर के रख-रखाव का निर्देश अवर अभियंता रामप्रवेश चौहान को दिया। अधीक्षक अभियंता ने कहा कि उपभोक्ताओं के शिकायत का निस्तारण तत्काल कराएं। सब स्टेशन पर ऑपरेटर व लाइनमैनों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई जाए। शासन की मंशा है कि गर्मी के दिनों में उपभोक्ताओं को बिजली की समस्या न हो।
अधिशासी अभियंता ने सभी मीटर उपभोक्ताओं का बिलिग शत-प्रतिशत कराने का निर्देश बिलिग एजेंसी के सुपरवाइजर विनय तिवारी को दिया। कहा कि सभी मीटर रीडर को क्षेत्र में भेजकर डोर टू डोर बिलिग कराया जाए। सभी उपभोक्ता मीटर से ही बिजली उपभोग करें ताकि बिजली चोरी पर अंकुश लग सके। बिजली चेकिग में पकड़े जाने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा, साथ ही राजस्व वसूली की जाएगी। शिवदर्शन सिंह, संतोष सिंह, गुप्तेश्वर राम, कपिल गुप्ता, राजकुमार कुशवाहा, संजय आदि थे।