रेवतीपुर: स्थानीय गांव के दो युवकों को कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद सोनारटोली मुहल्ला सहित पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं सेवराई एसडीएम गुरुवार को टीम के साथ गांव पहुंचे व संक्रमित के घर के आस-पास का जायजा भी लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि संक्रमितों का कपड़ा, बैग व अन्य सामान परिजन लेकर आए थे।
बीते 20 मई की देर शाम 18 कोरोना पाजिटिव में दो प्रवासी युवक रेवतीपुर ब्लाक के स्थानीय गांव के मिले थे। इसकी जानकारी होते ही ग्रामीणों में हलचल मच गई। इधर कोरोना संक्रमण का फैलाव न हो इसको लेकर तहसील प्रशासन की टीम गांव पहुंची व लोगों से पूछताछ करने के बाद हॉटस्पाट एरिया घोषित करने के लिए नक्सा भी तैयार किया। इसके साथ ही संक्रमितों के मकान के आस-पास रहने वाले मकानों की सूची भी कर्मचारियों द्वारा तैयार की गई, जिससे उनके स्वैब की जांच कराई जा सके। इस संबंध में एसडीएम विक्रम सिंह ने बताया कि रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को सौंप दिया जाएगा। डीएम के निर्देश के बाद हॉटस्पाट एरिया घोषित कर इलाके को सील करने की कार्रवाई होगी।