गाजीपुर : विभागीय उदासीनता से साधन सहकारी समिति सुखडेहरा तथा साधन सहकारी समिति मुड़ेरा बुजुर्ग क्रय केंद्र पर पूर्व में खरीदे गए धान का उठान नहीं हो सका है। जगह के अभाव में अब तक गेहूं की खरीद नहीं हो पा रही है। सुखडेहरा क्रय केंद्र पर तो एक पखवाड़े बाद भी खरीद की शुरुआत तक नहीं हो सकी है।
यह क्रय केंद्र ब्लाक मुख्यालय पर बनाया गया है। ब्लाक सभागार व बरामदा के अलावा स्वयं खंड विकास अधिकारी का सरकारी आवास भी धान के बोरों से भरा हुआ है। इसके अलावा कुछ धान की बोरियां बाहर पड़ी हुई हैं जो गत दिनों हुई बारिश से सड़ रही हैं। मुड़ेरा बुजुर्ग में खरीद तो शुरू है लेकिन जगह के अभाव में 900 में से लगभग 500 क्विटल गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है। इस केंद्र पर भी डंप पड़े लगभग 3200 क्विटल धान में से 200 क्िवटल खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है।
दोनों ही केंद्र के प्रभारियों हिमांशु प्रधान तथा केदारनाथ कुशवाहा ने बताया कि रखने की जगह न होने के कारण गेहूं की खरीद करना कठिन हो रहा है, जबकि आनलाइन बिक्री के लिए नंबर लगा चुके किसान खरीद के लिए दबाव बना रहे हैं। यही नहीं उच्चाधिकारी भी खरीद में तेजी लाने का निर्देश दे रहे हैं। पीसीएफ के जिला प्रबंधक शशिशेखर ने कहा कि जल्द ही उठान कर लिया जाएगा।