नंदगंज: थाना क्षेत्र के सोनहली ग्राम में शुक्रवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी व मारपीट में दर्जनों लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर आसपास के थानों की फोर्स सहित एएसपीआरए सीपी शुक्ला व एडीएम राजेश सिंह भी मौके पर पहुंच गए। गांव में पीएससी तैनात कर दी गई है। एक पक्ष से मिली तहरीर के आधार पर छह नामजद और चार अज्ञात पर मुकदमा दर्जकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
सोनहौली निवासी रविद्र उर्फ टैगोर का दाऊद इब्राहीम से पहले से ही भूमि विवाद चल रहा था। रविद्र ने पुलिस को सूचना दी कि मुस्लिम समाज अलविदा की नमाज समूह के रूप में अदा कर रहे हैं। पुलिस के वहां पूछताछ करने पर पता चला कि एक परिवार अपने घर के सामने चबूतरे पर नमाज अदा कर रहा था। उन्होंने बताया कि सूचना देने वाले से हमारी जमीन कि पुरानी अदावत है। पुलिस के वापस आने के बाद दोनों पक्षों में तू-तू, मैं-मैं होने लगा और पत्थर चलने लगे। इसमें राजेश कुमार सरोज घायल हो गया और उसका दांत टूटकर जबड़े से अलग हो गया। पुलिस ने शाह मुहम्मद, दाऊद इब्राहिम, अकबर अली को थाने ले आई और अन्य की तलाश जारी है। एएसपीआरए सीपी शुक्ला ने बताया कि दो पक्षों का जमीनी विवाद था। फिलहाल स्थिति सामान्य है। मुकदमा दर्ज कर आवश्यक जांच पड़ताल की जा रही है।