बिजली के निजीकरण के लिए लाए गए इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2020 के विरोध में एक जून को बिजली कर्मी काला दिवस के रूप में मनाएंगे। लालदरवाजा स्थित पावर हाउस में शनिवार को बैठक कर कर्मियों ने यह निर्णय लिया। कर्मियों ने कहा कि देश के 15 लाख बिजली कर्मियों के साथ प्रदेश के सभी ऊर्जा निगमों के तमाम बिजली कर्मचारी, जूनियर इंजीनियर और अभियंता भाग लेने वाले हैं।
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के जिला संयोजक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि 22 मई को वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए हुई सभा में यह निर्णय लिया गया कि कोविड-19 महामारी के दौरान केंद्र सरकार द्वारा बिजली का निजीकरण करने के लिए इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2020 का मसौदा जारी करने का पुरजोर विरोध किया जाएगा। बिजली कर्मी, जूनियर इंजीनियर और इंजीनियर अपने कार्य पर रहते हुए पूरे दिन दाहिने हाथ पर काली पट्टी बांधकर निजीकरण बिल का विरोध करेंगे। अपराह्न तीन से पांच बजे के बीच राजधानी लखनऊ सहित प्रत्येक जिला व परियोजना मुख्यालय पर सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखते हुए विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।
अधिशासी अभियंता चतुर्थ जमानियां इंजीनियर महेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि आंदोलनों को कुचलने की कार्यवाही से विचलित न होते हुए सभी निर्भय होकर भाग लेंगे। संघर्ष समिति की हुई बैठक में जिला सह संयोजक विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति इंजीनियर आशीष चौहान, इंजीनियर मनीष कुमार, इंजीनियर आदित्य पांडेय, सहायक अभियंता शिवम राय, अभिषेक राय, श्यामनारायण चौरसिया, महेंद्र यादव, जिला अध्यक्ष विद्युत मजदूर पंचायत विजय शंकर राय आदि सम्मिलित हुए।