देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1.25 लाख के पार पहुंच गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कुल 1,25,101 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अब तक 3720 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी हैं। देश में फिलहाल 69,597 एक्टिव केस हैं, वहीं 51,784 लोग ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अब तक 44,582 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 1517 लोगों की मौत हो चुकी है। ICMR के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के अब तक कुल 28,34,798 सैंपल की जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में देश में परीक्षण किए गए नमूनों की संख्या 1,15,364 है।
PM मोदी ने की श्रीलंकाई राष्ट्रपति से फोन पर बात
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे से फोन पर बात की। यह बातचीत क्षेत्र में चल रहे COVID19 महामारी और इसके संभावित स्वास्थ्य और आर्थिक प्रभावों के बारे में थी।
पीएम मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति को आश्वासन दिया कि भारत COVID-19 के प्रभावों को कम करने के लिए श्रीलंका को हर संभव सहायता प्रदान करना जारी रखेगा। दोनों नेता श्रीलंका में भारतीय सहायता प्राप्त विकास परियोजनाओं में तेजी लाने की आवश्यकता पर सहमत हुए।दोनों नेताओं ने भारतीय निजी क्षेत्र द्वारा श्रीलंका में निवेश और मूल्य-संवर्धन को बढ़ावा देने की संभावनाओं पर भी चर्चा की।