वाराणसी में रविवार की सुबह सेना के हेलिकॉप्टरों से जिले के अस्पतालों पर फूल बरसाए गए। कोरोना मरीजों की सेवा में लगे मेडिकल स्टाफ के सम्मान और मरीजों का हौसला बढ़ाने के लिए यह आयोजन किया गया। दो हेलिकॉप्टरों ने बीएचयू के सरसुन्दरलाल और सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के साथ ही जिला अस्पताल और ईएसआई अस्पताल के ऊपर पुष्प वर्षा की।
दो हेलिकॉप्टरों ने बाबतपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद करीब चार सौ किलो फूल बरसाए। फूल बरसाते हेलीकाप्टरों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग अस्पताल के आसपास के घरों की छतों पर भी मौजूद रहे। लोगों ने हाथ हिलाकर सेना के जवानों का अभिनंदन किया। अस्पताल में मौजूद मेडिकल स्टाफ भी इस दौरान भवन से निकलकर परिसर में आ गया और तालियों की गड़गड़ाहट से शुक्रिया अदा किया।
कोरोना वायरस से जारी जंग में एक योद्धा की तरह डॉक्टर और उनकी मेडिकल टीम लड़ रही है। हर मोर्च पर मेडिकल टीम पूरी तरह से तैनात है। इस लड़ाई में वाराणसी में ही शिवपुर का एक वार्ड ब्वाय, बीएचयू लैब की छात्रा, दो दरोगाओं समेत पुलिस के करीब एक दर्जन जवान भी संक्रमित हो गए हैं। इसके बाद भी हर स्तर पर कोरोना से लड़ने का जज्बा बरकरार है। चाहे मेडिकल स्टाफ हो, सफाई कर्मचारी हों या पुलिस के जवान। सभी अपने स्तरों से कोरोना को देश से भगाने में लगे हैं। इन्हीं लोगों के सम्मान में सेना ने यह आयोजन किया।