सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की दोपहर अचानक गोरखपुर पहुंच गए। गोरखपुर के एमपी पॉलिटेक्टिन कॉलेज में उनका हेलीकाप्टर उतरा। एमपी पॉलिटेक्टिन से वे गोरखनाथ मंदिर पहुंचे जहां भाजपा के कुछ गिने चुने महत्वपूर्ण पदाधिकारी पहले से मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार सीएम शुक्रवार को गोरखपुर में ही रहेंगे। हालांकि गोरखनाथ मंदिर और जिला प्रशासन ने सीएम के आने का कोई कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।