कोरोना महामारी से परेशान लोगों की सहायता के लिए शिक्षक भी आगे आने लगे हैं। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति/जन जाति बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन असहाय लोगों को राशन उपलब्ध करा रहा है। लॉकडाउन में पैदल चलकर घर जा रहे श्रमिकों को भोजन कराया जा रहा है। रविवार को तीसरे दिन शिक्षकों ने हाईवे पर श्रमिकों में स्टाल लगाकर भोजन के पैकेट का वितरण किया।
जिलाध्यक्ष रामदिलास ने कहा कि देश में लॉकडाउन के कारण तमाम गरीब ऐसे हैं, जिनके पास खाने का इंतजाम नहीं है। ऐसे लोगों को खाना खिलाने की जिम्मेदारी ली गई है। ज्ञान चंद्रकांत, कविद्र कुमार, अजय, चंद्रिका राम, ओपी भारती, फाफा साहब भारती, लल्लन कुमार, जितेंद्र चौधरी, रामाश्रय प्रसाद, गिरजेश, ओमप्रकाश, ज्योति भूषण आदि शामिल थे। वहीं शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर घर जा रहे श्रमिकों को खाने पीने की सामग्री दी। रामजी गुप्ता ने कहा कोरोना काल में गरीब की स्थिति सोचनीय हो गई है। दयाराम पटेल, शाहिद तौसिफ, राजेश आदि उपस्थित थे।