सैदूपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में तमिलनाडु से आए आठ मजदूरों के क्वारंटाइन की खबर शुक्रवार को जागरण में प्रकाशित होने पर स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया। टीम ने शनिवार को क्वारंटाइन सभी मजदूरों को एंबुलेंस से जांच के लिए जिला चिकित्सालय भेजा।
उक्त मजदूर 19 मई को तमिलनाडु से लौटे थे। ग्रामीणों के विरोध के बाद ग्राम प्रधान ने प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन कर भोजन की व्यवस्था की थी। मजदूरों में कोरोना संक्रमण को लेकर लोग सशंकित हो गए। स्वास्थ्य टीम एंबुलेंस से सभी मजदूरों को जिला चिकित्सालय ले गई। यहां सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा। स्वास्थ्य टीम ने बताया कि जांच के उपरांत सभी को 14 दिन तक क्वारंटाइन रखा जाएगा।