सरकारी योजना का लाभ लेने को ग्राहकों की भीड़ बैंकों में उमड़ रही है। शारीरिक दूरी के नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं। सोमवार को कम्हरिया स्थित काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक शाखा में ऐसा ही नजारा देखने को मिला। बैंक खुलने से पहले ही लोग इकट्ठा हो गए। लॉकडाउन में शारीरिक दूरी के नियम की खुलेआम अवहेलना होती रही।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है। लेकिन विकास खंड के बैंको पर मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। महिलाओं के जनधन खातों में पांच सौ रुपये आए हैं। इसके अलावा उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि, मनरेगा, वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन की राशि खातों में आई है, जिसे निकालने के लिए बैंकों में लोगों की भारी भीड़ जुट रही है।