लॉकडाउन के चलते गरीब, मेहनतकश दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं। ऐसे में जीव-जंतु के निवाले पर असर न पड़े यह भला कैसे हो सकता है। जी हां, जीव-जंतु भी लॉकडाउन के चलते निवाले को लेकर परेशान हैं। जहां भी मौका देखा झपट पड़ रहे हैं।
शुक्रवार को कुछ ऐसा ही देखने को मिला। नगर के डोड़ापुर स्थित हाट गोदाम से कुछ दूर खड़े खाद्यान्न से भरे ट्रक को बंदरों के झुंड ने चारों तरफ से घेर लिया और ट्रक में बोरियों में रखे गए अनाज को निवाला बनाने लगे। किसी की जुर्रत नहीं हुई कि बंदरों से पंगा ले। पेट भरने के बाद ही वे ट्रक से हटे। चालक ने किसी प्रकार ट्रक को गोदाम तक पहुंचाने में कामयाबी हासिल की।
दरअसल गुरुवार की मध्य रात्रि में खाद्यान्न से भरा ट्रक आने पर पल्लेदार नहीं मिलने की वजह से गोदाम से कुछ दूर स्कूल के पास ट्रक खड़ी कर चालक खलासी सो गए। सुबह नींद खुली तो बंदरों का उत्पात देख खुद की जान बचाते हुए भाग खडे़ हुए। बंदरों का झुंड घंटों ट्रक में लदे अनाज के बोरों को फाड़कर मनमाफिक निवाला बनाने में लगा रहा।