22 मार्च के बाद पहली बार आज से स्थानीय रेलवे स्टेशन पर नियमित ट्रेनों का आवागमन शुरू हो जाएगा। पहले दिन राजगीर से दिल्ली जानेवाली एक्सप्रेस दोपहर 12:15 बजे पहली ट्रेन के रूप में पहुंचेगी। रेलवे विभाग लॉकडाउन के दौरान पहली बार नियमित ट्रेनों की सेवा शुरू कर रहा है।
परिचालन के लिए मुख्य रूप से पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, सिकंदराबाद एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चलकर पहले दिन बक्सर पहुंचेगी। वहीं, कल से एक दर्जन ट्रेनों का परिचालन अप और डाउन लाइन में शुरू हो जाएगा। दानापुर रेल मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिन ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, वे अपने पूर्व निर्धारित समयानुसार ही चलेंगी। ट्रेनों के समय में बदलाव नहीं किया गया है। अलबत्ता, ट्रेन नंबर में बदलाव किया गया है। ट्रेनों के नंबर के आगे जीरो लगाकर स्पेशल ट्रेन के रूप में जा रही है।