बक्सर: प्रखंड क्षेत्र के धरहरा बाजार में सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं हो रहा था। यहां काफी संख्या में सब्जी बिक्री करने तथा खरीदने वाले लोगों की भीड़ जुट जाती थी। जिससे कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई थी। इसको लेकर दैनिक जागरण द्वारा सोशल डिस्टेंसिग की उड़ रही धज्जियां शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी।
खबर छपने के बाद प्रशासन हरकत में आया और धरहरा बाजार में सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन कराने के लिए सब्जी बाजार में चूना से डिस्टेंस चिन्हित किया गया। इसमें दर्शाया गया है कि सब्जी विक्रेता कहां बैठकर अपनी सब्जी बेचेंगे तथा सब्जी खरीदने वाले लोग कहां खड़े होकर खरीदेंगे। बताते चलें कि, लॉकडाउन लागू होने के बाद धरहरा बाजार में पूर्व की भांति ही बाजार में लोग खरीद-बिक्री के लिए जुट रहे थे। जिससे सोशल डिस्टेंसिग की खुलेआम धज्जियां उड़ रही थी। इस मुद्दे को प्रमुखता से अखबार के माध्यम से उठाया गया। ग्रामीण पुष्पेंद्र सिंह, विजय कुशवाहा, राजन प्रसाद, अमर सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा अखबार के प्रयास से अब बाजार में सोशल डिस्टेंस के प्रति लोग लोगों में जागरुकता बढ़ेगी और लोग इसका अनुपालन भी करेंगे।