बक्सर: छलावा न करे सरकार, जो भी मजदूर लौटना चाहते हैं, उन्हें सुरक्षित निश्शुल्क घर लौटने की गारंटी करें। उक्त बातें वामदल ने संयुक्त धरना के दौरान कही। मंगलवार को भाकपा माले द्वारा केसठ कार्यालय के प्रांगण में देशव्यापी आह्वान पर संयुक्त धरना-प्रदर्शन किया गया।
भाकपा-माले के प्रखंड सचिव ललन प्रसाद ने कहा कि जनांदोलनों के दबाव में केंद सरकार प्रवासी मजदूरों और छात्रों को घर भेजने पर तो सहमत हुई। लेकिन, आधिकारिक नोटिफिकेशन में छलावा कर रही है। सिर्फ उन्हीं मजदूरों को वापस आने की इजाजत दे रही है, जो लॉकडाउन के कारण देश के दूसरे हिस्से में फंस गए थे। जो पहले से वहां काम कर रहे हैं, उनको नहीं लाया जाएगा। जबकि, फैक्ट्री बंद हो जाने के बाद मजदूर सड़कों पर आ गए हैं। वाम दलों ने पीएम केयर फंड से राशि मुहैया कराने, सैनिटाइज रेल की सुविधा प्रदान करने, 10 हजार रुपये लॉकडाउन भत्ता देने, मृतक परिवारों को 20 लाख मुआवजा, प्रवासी मजदूरों को काम की गारंटी की मांग की।