Type Here to Get Search Results !

बक्सर: प्याज की माला पहनने वाले नहीं ले रहे किसानों की सुध


चुनावी माहौल हो या फिर संसद व विधानसभा सत्र, विपक्ष ने हमेशा प्याज की बढ़ती कीमत को जोरदार मुद्दा बनाया। यहां तक कि स्थानीय स्तर पर भी कई नेताओं ने चौक-चौराहों पर प्याज की माला पहन सरकार की लुटिया डूबोने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। कई बार तो सत्ता के निर्धारण में भी प्याज ने बढ़-चढ़कर सहभागिता सुनिश्चित कराई है।

आज की स्थिति इसके विपरीत है। खरीदार के अभाव में किसानों द्वारा उत्पादित प्याज खेतों में बर्बाद हो रहा है। किसान खून के आंसू रो रहे हैं, लेकिन उनके दर्द पर मरहम लगाने के लिए कोई रहनुमा आगे आने को तैयार नहीं हैं। काजीपुर गांव निवासी शिवमंगल यादव, महेंद्र कुशवाहा, बंसीलाल कुशवाहा, मिथिलेश कुशवाहा, रजनीकांत कुशवाहा, रामाशंकर यादव, सुरेंद्र यादव सहित कई किसानों ने बताया कि इलाके में इस साल करीब पांच सौ बीघे में प्याज की खेती हुई थी। 

उम्मीद थी कि इस बार प्याज की हुई बंपर उत्पादन से अच्छी खासी आमदनी होगी। इसी बीच वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया। खेतों में चारों तरफ प्याज के ढेर लगे हुए हैं। लॉकडाउन के चलते बाहर से खरीदार नहीं आ रहे है। स्थानीय स्तर पर जो आ भी रहे हैं वे औने-पौने दाम लगा रहे हैं। प्

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.