बक्सर : मंगलवार की सुबह अचानक उठी तेज हवा के साथ जिले में औसतन 16.84 मिलीमीटर वर्षा हुई। इससे सबसे अधिक नुकसान आम की फसल को हुआ है। वहीं, कृषि विज्ञानियों ने मूंग, मेंथा व गरमा फसल के लिए इसे लाभदायक बताया है।
मंगलवार की सुबह कई की आंखें तब खुली, जब मेघों ने गर्जना शुरू किया। इस दौरान सुबह 5.40 बजे तेज हवा के झोंके के साथ तकरीबन 15 मिनट तक जोरदार बारिश हुई। लगभग 55 मिनट तक हुई बारिश में लालगंज कृषि विज्ञान केंद्र बक्सर एवं कुकुढ़ा स्थित वर्षा मापी केंद्र में क्रमश: 27 मिलीमीटर व 18.20 मिलीमीटर वर्षा मापी की गई। जिससे वातावरण के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। हालांकि, सबसे अधिक बारिश डुमरांव (30.40 एमएम) में हुई है। यहां बता दें कि इससे पूर्व 1 मई को भी जिले में औसतन 16.4 एमएम बारिश हुई थी। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में आगामी 10 तारीख से पूर्व लू नहीं चलने की उम्मीद जताई है।