बक्सर: जयपुर से मजदूरों को लेकर आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन का वैसे तो बक्सर में स्टॉपेज नहीं था, लेकिन बिहार की सीमा में प्रवेश के बाद पहला बड़ा स्टेशन पड़ने के कारण प्रशासन पूरी तैयारी में था। किसी विशेष परिस्थिति में ट्रेन के रुकने पर उतरने वाले लोगों की जांच के लिए डॉक्टरों की टीम को तैनात किया गाया था। हालांकि, ट्रेन बक्सर स्टेशन से 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धड़धड़ाते हुए निकल गई।
ट्रेन के थ्रू गुजरने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। बताया जाता है कि लॉकडाउन के दौरान जयपुर में फंसे मजदूरों को लेकर बिहार पहुंची श्रमिक एक्सप्रेस शनिवार की सुबह स्थानीय स्टेशन से होते हुए दानापुर के लिए निकल गई। बिहार की सीमा में ट्रेन के प्रवेश करने से पहले जिला प्रशासन द्वारा स्टेशन पर सुरक्षात्मक तैयारियां पूरी कर ली गई थी।
खुद जिलाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक तैयारियों की मॉनीटरिग कर रहे थे। सरकार निर्देश मिलने के बाद बक्सर के आसपास के मजदूरों को उतरने को लेकर स्क्रीनिग कराने के बाद क्वारंटाइन करने की पूरी व्यवस्था स्थानीय स्तर पर की गई थी। लेकिन, श्रमिक एक्सप्रेस मुगलसराय के बाद सीधे दानापुर निकल गई। जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि ट्रेन का ठहराव नहीं होने के बावजूद व्यापक तैयारियां की गई थी।