बक्सर : कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉकडाउन में जिला निबंधन पदाधिकारी की पहल पर निबंधन विभाग को अच्छा-खासा राजस्व प्राप्त हुआ है। लॉकडाउन लागू होने के बाद लोगों की आवाजाही बंद रहने के बावजूद ऑनलाइन रजिस्ट्री के माध्यम से 20 अप्रैल से 20 मई तक एक माह में कुल 186 दस्तावेजों की रजिस्ट्री की गई है। जिससे कुल राजस्व 66 लाख रुपये प्राप्त हुआ है। जो इस परिस्थिति में अनुमान से अधिक बताया जाता है।
बताते चलें कि, ऑनलाइन रजिस्ट्री को लेकर जमीन की खरीद-बिक्री करनेवाले लोगों के बीच निबंधन पदाधिकारी द्वारा प्रचार-प्रसार कराया गया था। जिसका परिणाम रहा कि अच्छा-खसा राजस्व प्राप्त हुआ। लॉकडाउन में अगर आने-जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था होती तो निबंधन विभाग के राजस्व वसूली की आंकड़ा और अधिक हो जाता। जिला अवर निबंधन पदाधिकरी डॉ.यशपाल से ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान एक माह में 66 लाख राजस्व की वसूली की गई है।