नेशनल हाईवे 31 पर सड़क पार कर रहे एक ट्रैक्टर को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में ट्रैक्टर चालक घायल हो गया। हालांकि इलाज के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। घटना रांची पटना नेशनल हाईवे पर रजौली इंटर विद्यालय के पास हुई जहां झारखंड की ओर से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक राजेश कुमार घायल हो गया। घायल चालक को प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक बगैर एनएच 31 सड़क को देखे बिना ही सड़क पर आ गया । इसी दौरान ट्रक ने अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर में ठोकर मार दिया। ट्रक चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया जब तक ट्रक व ट्रैक्टर में भिड़ंत हो चुकी थी ।मौके पर थाना के एएसआई मुन्नीलाल पासवान ने ट्रैक्टर चालक व ट्रक चालक को बचाया। नहीं तो बड़ा घटना घट सकता था।
पानी लेकर मारपीट में महिला हुई घायल
गर्मी आते ही पानी संकट बढ़ने लगा है और पानी के लिए मारपीट की घटनाएं भी शुरू हो गई है। सिरदला में एक ऐसा ही मामला सामने आया जहां पानी लेने के विवाद में हुई मारपीट के कारण एक महिला जख्मी हो गई। घटना थाना क्षेत्र के अकौना पंचायत के छोनुबीघा गांव की है जहां रविवार की सुबह सरकारी चापाकल से पानी लेने के विवाद को लेकर हुई मारपीट घटना में एक महिला इशरत खातून घायल हो गयी। घायल महिला का इलाज प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र सिरदला में किया जा रहा है। घटना के बाद पीड़ित महिला ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही मुस्लिम मियां, मो. सिकन्दर अंसारी, मो. फोटू अंसारी, मो. रहीम मियाँ के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाया है।