कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के बाद जब सरकारी स्कूल खुलेंगे तब नई दर पर मिड डे मील योजना स्कूलों में लागू होगी। जिसका सीधा फायदा स्कूल में अध्ययनरत छात्रों को मिलेगा। एमडीएम योजना की राशि बढ़ाए जाने से छात्रों को पौष्टिक खाना मिलेगा। सरकार ने बच्चों को दिए जाने वाले एमडीएम की राशि में बढ़ोतरी कर दी है। नए परिवर्तन मूल्य के अनुसार अब वर्ग 1 से 5 तक के बच्चों को 4.97 रुपये तथा वर्ग 6 से 8 तक के लिए 7.45 रुपये के हिसाब से मिड डे मील दिया जाएगा। हालांकि, कोरोना की वैश्विक महामारी के संक्रमण को लेकर हुए लॉकडाउन के कारण स्कूल अभी बंद हैं। लिहाजा एमडीएम की राशि बच्चों के खाते में भेजने का सरकार ने आदेश जारी किया है।
नई दर के अनुसार बच्चों को मिलेगा पौष्टिक खाना
डीईओ योगेश मिश्र ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना में हुए लॉकडाउन में सभी सरकारी स्कूल बंद हैं। विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में उनके अवधि के दौरान बच्चों को मिड डे मील की राशि उनके खाते में भेजी जा रही है। मध्याह्न भोजन योजना के तहत सरकार के माध्यम से राशि बढ़तोरी किए जाने से बच्चों को खाना में पौष्टिक की मात्रा बढ़ेगी। डीईओ ने कहा कि विभाग का जो निर्देश है। उसका शत प्रतिशत पालन किया जाएगा। हेडमास्टरों को भी इससे अवगत करा दिया गया है। विद्यालय खुलने के बाद नई दर से बच्चों को खाना मिलना शुरू हो जाएगा।
मिड डे मील में 11 फीसदी की बढ़ोतरी
विभागीय सूत्रों की मानें तो सरकार ने एमडीएम में औसतन करीब 11 फीसदी की बढ़ोतरी की है। बताया जाता है कि यह अप्रैल माह से ही प्रभावी होगा। बता दें कि पहले प्रति बच्चा के हिसाब से प्राइमरी के लिए 4.48 रुपये तथा मध्य विद्यालयों के वर्ग 6 से 8वीं तक के बच्चों के लिए 6.71 रुपये का भुगतान होता था। अब इसे बढ़ाकर वर्ग 1 से 5 तक के बच्चों को 4.97 रुपये तथा वर्ग 6 से 8 तक के लिए 7.45 रुपये कर दिया गया है।
एमडीएम का मेन्यू को जानें
सोमवार- चावल, मिक्स दाल और हरी सब्जी
मंगलवार- राइस और आलू-सोयाबीन की सब्जी
बुधवार- हरी सब्जी के साथ खिचड़ी और चोखा तथा मौसमी फल
गुरूवार- चावल, मिक्स दाल और हरी सब्जी
शुक्रवार- पुलाव, काबली चना या लाल चना, सलाद तथा एक अंडा या फल
शनिवार- हरी सब्जी के साथ खिचड़ी व चोखा तथा मौसमी फल