वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने को लेकर सरकार के द्वारा लॉकडाउन-3 की भी घोषणा कर दी गई है लेकिन प्रखंड क्षेत्र में लॉकडाउन की स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश चौक-चौराहे व बाजारों में सुबह और शाम के समय में लोगों की अत्यधिक भीड़ देखी जा रही है।
खासकर राघोपुर, सिमराही, गनपतगंज व करजाइन बाजार में सुबह 6 बजे से लेकर दिन के 10 बजे तक और संध्या 4 बजे से 6 बजे तक अन्य दिनों की तरह लगभग सभी छोटी बड़ी दुकानें चोरी छिपे खुल ही जाती है। जिस कारण बाजार में अनावश्यक लोगों की अत्यधिक भीड़ पहुंच रही है। वहीं लोगों की अत्यधिक भीड़ पहुंचने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो पा रही है। जिस कारण लोगों को संक्रमण का भय सता रहा है। कोरोना महामारी को लेकर सरकार के द्वारा कई तरह के एहतियात भी बरती जा रही है। फिर भी राघोपुर प्रखंड क्षेत्र में आज भी हाट सजती है।
पुलिस बैरियर के पास भी हाट में जुट रही भीड़ : सिमराही लखीचंद साहू उच्च विद्यालय पर लॉकडाउन को लेकर स्थनांतरित हाट हो या राघोपुर हुलास रोड में बने पुलिस बैरियर के पास लगने वाली हाट, हुलास पंचायत व चंपानगर पंचायतों में सजने वाली हाट हो सभी हाट प्रत्येक दिन सजती है। जहां हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है। हद तो इस बात की है कि राघोपुर हुलास रोड स्थित पुलिस बैरियर के पास भी प्रत्येक दिन हाट सजती है। जहां आधा दर्जन पुलिस व दंडाधिकारी के रहने के बावजूद भी लोगों की भीड़ लगाती है। हाट परिसर में सोशल डिस्टेंस की धज्जियां पुलिस के सामने उड़ाई जाती है। वहीं सिमराही बाजार स्थित उच्च विद्यालय परिसर में लगने वाली हाट में भी सोशल डिस्टेंसिंग का खुल्लम-खुल्ला धज्जियां उड़ाई जा रही है।