बिहार बोर्ड अर्थात् विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) अपनी 10वीं (10th) की परीक्षा का रिजल्ट कब जारी करेगा, इसे लेकर लगातार उहापोह बना हुआ है। हर दिन खबर आती है कि रिजल्ट आ रहा है, लेकिन देर शाम निराशा हाथ लगती है। बोर्ड द्वारा तय 22 मई की डेडलाइन भी क्रॉस कर गया है। माना जा रहा है कि अब रिजल्ट दो-तीन दिनों के भीतर कभी भी जारी किया जा सकता है। रिजल्ट अगर ईद की छुट्टी के कारण सोमवार को नहीं आ सका तो इसके बाद वह कभी आ सकता है। इसके साथ ही 15 लाख परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म होने की उम्मीद है।
तैयारिया पूरी, अब बोर्ड अध्यक्ष की हरी झंडी का इंतजार
अभी तक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अगर सबकुछ ठीक रहा तो बोर्ड 25 मई (सेामवार) के बाद रिजल्ट जारी कर सकता है। अगर विलंब भी हुआ तो दो-तीन दिनों के भीतर रिजल्ट आने की पूरी उम्मीद की जा रही है। अध्यक्ष आनंद किशोर की हरी झंडी मिलते ही बिहार बोर्ड अपनी अॉफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट जारी करेगा।
इन वेबसाइट्स पर देखे जा सकेंगे रिजल्ट
बिहार बोर्ड अपनी ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट जारी करेगा। इसके अलावा निम्नलिखित वेबसाइट्स पर भी रिजल्ट को देखा जा सकता है-