बिहार बोर्ड की 10वीं (मैट्रिक) की परीक्षा का रिजल्ट आज शाम में जारी हो सकता है। बीते तीन सालों के ट्रेंड पर नजर डाले तो उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों का फीसद लगातार बढ़ा है। साथ ही टॉपर्स में जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय का जलवा बरकरार रहा है। आइए डालते हैं नजर बीते सालों के टॉपर्स व बोर्ड के रिजल्ट फीसद पर।
वेबसाइट पर कैसे देखें रिजल्ट, जानिए
बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या biharboard.online पर जाएं। 2. रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
वेबसाइट पर कैसे देखें रिजल्ट, जानिए
बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या biharboard.online पर जाएं। 2. रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
ये रहे पांच साल के टॉपर, डालते हैं एक नजर
साल 2015: बिहार बोर्ड की पहले की कुछ परीक्षाओं पर नजर डालेें तो अधिकांश टॉपर्स जमुई के सिमुलतला विद्यालय ने दिए हैं। साल 2015 में सिमुलतला के कुणाल जिज्ञासु व नीरज रंजन ने 487 अंकों (97.4 फीसद) के साथ टॉप किया था। खास बात यह है कि उस साल सिमुलतला के 19 परीक्षार्थियों को 96 फीसद अंक मिले थे, जो बिहार बोर्ड का अब तक का रिकार्ड है।
साल 2016: अगले साल साल 2016 में भी सिमुलतला की बबीता कुमारी व त्रिष्या तन्वी ने 96.6 फीसद अंकों के साथ टॉप किया था।
साल 2017: अगले साल (2017) के टॉपर प्रेम कुमार सिंह सिमुलतला के नहीं थे, लेकिन सेकेंड टॉपर भाव्या (92.8 फीसद) एवं थर्ड टॉपर हर्षिता (92.4 फीसद) सिमुलतला के ही थे।
साल 2018: इसके बाद अगले दो साल (2018 व 2019) सिमुलतला के 16-16 परीक्षार्थी टॉप 10 में जगह बनाने में सफल रहे। साल 2018 में सिमुलतला की प्रेरणा राज 91 फीसद अंकों के साथ टॉप किया था। सेंकेंड टॉपर प्रज्ञा व शिखा तथा थर्ड टॉपर अनुप्रिया भी सिमुलतला की ही छात्राएं थीं। साल 2018 में टॉप 10 में जगह बनाने वाले 23 छात्र-छात्राओं में 16 सिमुलतला से थे। उनमें शामिल सभी नौ छात्राएं भी सिमुलतला से ही थीं।
साल 2019: आगे 2019 में टॉप 10 में जगह बनाने वाले 18 छात्र-छात्राओं में 16 सिमुलतला से थे। छठे व नौवें स्थान को छोड़ टाॅप 10 में सिमुलतला के ही छात्र थे। सिमुलतला के सावन राज भारती 97.2 फीसद अंकों के साथ टॉपर बने तो इसी स्कूल के रौनित राज (96.6 फीसद) सेकेंड टॉपर तो प्रियांशु राज (96.2 फीसद) थर्ड टॉपर रहे। चौथे स्थान पर आदर्श रंजन, आदित्य राय व प्रवीण प्रखर (सभी 96 फीसद) रहे तो हर्ष कुमार (95.8 फीसद) को पांचवा स्थान मिला।
रिजल्ट के फीसद में लगातार हो रहा इजाफा
रिजल्ट के फीसद को देखें तो बीते तीन सालों से इसमें लगातार इजाफा हो रहा है। साल 2019 में 80.73 फीसद परीक्षार्थी पास हुए थे। इसके पहले 2018 में 68.89 तो 2017 में 50.12 फीसद रिजल्ट रहा था। ऐसे में इस साल और बेहतर रिजल्ट की उम्मीद है। .