शुक्रवार को माह-ए-रमजान के अलविदा जुमा की नमाज लोगों ने अपने घरों में एहतराम व अकीदत के साथ अता की। कोरोना मुक्त विश्व व मुल्क की सलामती के लिए दुआएं मांगी गई। महामारी से बचाव को देखते हुए शहर सहित ग्रामीणों क्षेत्रों में मुस्लिम बंधुओं ने घर व मस्जिद की साफ-सफाई कर उसे सजाया। दुनियाभर में शांति व स्वस्थ जीवन देने के लिए प्रार्थना की गई। शहर के विशुनीपुर, गुदरी बाजार, उमरगंज, काजीपुरा, बहेरी स्थित मस्जिदों के बाहर शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस फोर्स तैनात रही।
रसड़ा : आखिरी जुमे की नमाज शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए लोगों ने घरों में एहतराम व अकीदत के साथ अता की। लॉकडाउन के बीच मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखकर एक तरफ जहां अपने-अपने घरों में पांचों वक्त की नमाज अदा कर रहे हैं वहीं घरों पर ही कुरान की तिलावत कर रहे हैं।
गड़वार : स्थानीय कस्बा सहित क्षेत्र के सरयां, परसिया, बिसुकिया, बरवां, जिगनी, कोटवा, दामोदरपुर आदि गांवों में मुस्लिम बंधुओं ने पाक रमजान माह के अंतिम शुक्रवार को अलविदा का नमाज लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने अपने घरों में पढ़ी।