Type Here to Get Search Results !

बलिया: कोरोना पॉजिटिव मिले सात नए मामले, संख्या पहुंची 37


पिछले तीन दिनों से कोरोना पॉजिटिव केस में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। रविवार को कोरोना पॉजिटिव के सात नए मामले सामने आए। शुक्रवार से रविवार के बीच कुल 13 नए मामले प्रकाश में आए हैं। कोरोना के बढ़ते कहर से लोगों में काफी दहशत का माहौल है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा सात नये मरीजों की पुष्टि की गई है। इससे जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हॉफ सेंचुरी यानि 50 के महज एक कदम दूर रह गई है। इनमें एक्टिव मामलों की संख्या 37 हैं वहीं एक दर्जन कोरोना पॉजिटिव मरीज पिछले शुक्रवार को पूर्णत: स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। सक्रिय संक्रमित चार मरीजों का इलाज जहां आजमगढ़ में चल रहा है वहीं शेष को बसंतपुर स्थित एल-1 सेटंर में रखा गया है।

रविवार को जनपद के गड़वार, पंदह, नगरा, सोहांव व बेलहरी से कुल सात कोरोना केस सामने आए। इसमें गड़वार ब्लाके के रतसड़ से एक, पंदह ब्लाक के चकरा प्रसादपुर से एक तथा सोहांव ब्लाक के कैथवली व दौलतपुर से तीन, बेलहरी के बहादुरपर नई बस्ती से एक व नगरा ब्लाक के डिहवां से एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। बेलहरी व नगरा ब्लाक से शनिवार को ही दो मामले सामने आए थे। इसमें पंदह ब्लाक का चकरा प्रसाद पुर निवासी व्यक्ति 12 मई को दिल्ली से वापस लौटा था जबकि गड़वार ब्लाक का रतसड़ निवासी युवक भी 17 मई को दिल्ली से ही घर आया था। उक्त दोनों युवकों की सैंपलिग 24 मई को की गई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.