आजमगढ़: पुलिस के वाहन संग हर आने-जाने वालों को हाथ देकर रोकते देख एक बारगी लगा कि कोई खुफिया एजेंसी जांच करने के लिए सड़क पर उतरी है लेकिन उसके बाद का कार्य देख वह भ्रम दूर हो गया। एक-एक व्यक्ति को दो मिनट में सिर से पांव तक सैनिटाइज किया जा रहा था। इस काम के लिए आरएसएस ने अपनी टीम को शहर के सर्फुद्दीनपुर में उतारा था। पुलिस वालों के तो वाहन को भी सैनिटाइज किया जा रहा था। बाकी लोगों को आंख बंद कराने के बाद पूरे शरीर और उसके बाद पैर के तलवे तक पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया। इस काम में संघ के रवि प्रताप सिंह, संदीप सिंह गौड़, डा. रामजन्म दुबे लगे हुए हैं।