भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू के आवास पर शनिवार को आयोजित रक्तदान शिविर में 115 लोगों ने रक्तदान किया। ब्लड बैंक प्रभारी डा. सुभाष पांडेय से सूचना मिली कि कोरोना काल में ब्लड की कमी है तो उन्होंने रक्तदान का फैसला लिया।
उन्होंने कहा कि रक्तदान कर हमें किसी का अनमोल जीवन बचाने का सौभाग्य प्राप्त होता है। यह कार्य कार्यकर्ताओं के सहयोग से करते रहते हैं और कार्य आगे भी जारी रहेगा। ब्लड बैंक में ब्लड की कमी नहीं होने दी जाएगी। रक्तदान करने वालों में धनंजय राय, दिलीप गुप्त, राजन उपाध्याय, आलोक सिंह, विनीत सिंह, शिवेंद्र राय, धीरज राय, अभिषेक राय, धीर रंजन राय, चन्द्रभान यादव, अनिल सिंह, विजय यादव आदि शामिल थे।