सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला गांव के समीप गुरुवार को नेशनल हाइवे पर बिहार से मरीज लेकर बीएचयू वाराणसी जा रही एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर किनारे खड़े ट्रक में भिड़ गई। इसके बाद सड़क पर ही एम्बुलेंस पलट गई। हादसे में एम्बुलेंस में सवार महिला मरीज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद एम्बुलेंस चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया।
बिहार प्रांत के रोहतास के थाना चनारी क्षेत्र के लंगर कटही गांव निवासी 60 वर्षीय राजेंद्र सिंह व उनकी 55 वर्षीय पत्नी बासमती देवी गुरुवार को अपनी 30 वर्षीय बीमार बहू दया देवी को लेकर एम्बुलेंस से बीएचयू जा रहे थे। रास्ते में सुबह लगभग साढ़े 10 बजे कटसिला गांव के समीप नेशनल हाइवे पर एम्बुलेंस अनियंत्रित हो गई। सड़क किनारे खड़े ट्रक में टकराने के बाद पलट गई। एम्बुलेंस में सवार मरीज दया देवी की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं ससुर राजेंद्र सिंह व सास बासमती देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर एसएसआई मनोज पांडेय मयफोर्स पहुंच गए। पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल गोपाल गुप्ता ने बताया कि फरार एम्बुलेंस चालक की तलाश की जा रही है।