निखिल साहू, लखनऊ कोरोना वायरस (Coronavirus) की जांच बढ़ाने के लिए अब उत्तर प्रदेश () के सात मेडिकल कॉलेजो में टीबी मरीजों की जांच करने वाली सीबी नेट मशीन का उपयोग किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी मेडिकल कॉलेजों के माइक्रोबायॉलजी विभाग में 1000 देशों जांच किट भिजवा दिया है। राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉ. संतोष कुमार के मुताबिक, वैज्ञानिकों ने सीबी नेट मशीन में एक ऐसी नई तकनीक को ईजाद किया है, जिससे कोरोना टेस्ट भी हो सकेगा। इन मशीनों से लखनऊ (Lucknow) समेत गोरखपुर (Gorakhpur), आगरा (Agra), इटावा (Etawah), मेरठ (Meerut), वाराणसी (Varanasi), अलीगढ़ (Aligrah) में जांच होगी। केजीएमयू माइक्रोबायॉलजी विभागाध्यक्ष डॉ. अमिता जैन ने बताया की सीबी नेट मशीन से जांच करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 240 देशों को दी है। इन देशों से मरीज का सैंपल डाल कर मशीन में डाला जाएगा। इस मशीन से गले और नाक का सलाइवा लिया जाएगा। पढ़ेंः एक बार में 16 सैंपल की जांच डॉ. अमिता ने बताया की इस मशीन से टीबी मरीजों की जांच करने में 2 घंटे लगते थे लेकिन कोरोना की जांच इस मशीन से महज 1 घंटे में होकर रिजल्ट आ जाएगा। केजीएमयू के पास बड़ी मशीन है, इसलिए यहां एक बार में 16 सैंपल की जांच हो जाएगी। यहां एक बार में होगी चार सैंपलों की जांच बाकी शहरों में बने मेडिकल कॉलेजों में एक बार में चार ही सैंपल की जांच हो पाएगी। इस तरह 8 घंटे की एक शिफ्ट में 32 लोगों की जांच अलग से होगी। बाकी मशीनों से होने वाली जांच के रिजल्ट के लिए कई घंटे का इंतजार करना पड़ता है।
UP: टीबी टेस्ट मशीन से होगी कोरोना की जांच
अप्रैल 22, 2020
0