Type Here to Get Search Results !

UP Board 2020: 05 मई से शुरू होगा UP Board 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन


यूपी बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की कॉपियां 5 मई से जांची जाएंगी। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 5 मई से करवाने की तैयारी है। विवि की परीक्षाएं भी 3 मई के बाद 15 दिनों का वक्त देकर शुरू करवाई जाएंगी। वहीं शुक्रवार से माध्यमिक शिक्षा के विद्यार्थियों के लिए दूरदर्शन के स्वयंप्रभा चैनल पर सुबह व शाम को कक्षाएं लगेंगी।  

डा शर्मा ने कहा कि 3 मई को लॉकडाउन खत्म हो रहा है। इसके बाद हम विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों में 15 दिनों का वक्त विद्यार्थियों को देते हुए परीक्षाएं करवाएंगे। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग दूरदर्शन के ‘स्वयंप्रभा चैनल’ से  कक्षा 10 व 12 के विद्यार्थियों को नियमित रूप से पढ़ाएगा। ज्यादातर स्कूलों में भी विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। लेकिन हम सभी बच्चों को ध्यान में रखते हुए दूरदर्शन पर कक्षाएं शुरू कर रहे हैं।  

कक्षा 10 व 12 के विद्यार्थियों के लिए 2-2 पाठों (30-30 मिनट का एक पीरियड) को पढ़ाया जाएगा। इसमें विभिन्न विषयों के शिक्षकों द्वारा सरल भाषा में वीडियो तैयार किया गया है जिससे छात्र-छात्राओं को विषयों को समझने में आसानी होगी।विभाग ने हेल्पलाइन नंबर व ईमेल भी जारी किया है। इस पर छात्र-छात्राएं व अभिभावक अपनी जिज्ञासाओं को भेजकर हल प्राप्त कर सकेंगे व अपने सुझाव भी दे सकेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.